Search This Blog

Thursday, October 10, 2024

A heartfelt...

Drafts after drafts, some half written & deleted whereas some still in thoughts...

And atlast, I found what my heart was seeking - an inspiration that is irresistible...

Where 'I', my or "mine" diminished and 'hers'💖🙏🦋 surfaced ...


...Smile.


- a token of love... The lotus flower from Vinayaka temple.

- meeting my tiny friend, Baby Swati.

- Sea Shell I found at the walkway and returned, a genius forgiveness for the shell I promised to return and forgot that at home 

- Nap next to the beach and under the Twilight sky.

- those moments of connecting with the self .

- Ratan ji Tata's legacy 🙏Rip sir 💖।

Tuesday, October 8, 2024

नाट्य- कला का समय हो गया...

चोट खाकर फिर गिरती हूं,

गिरकर, फिर उठती हूं,

कभी चोट की चुभन को सहती हूं,

तो कभी, उसे भी अपने हाल पे छोड़ देती हूं।


जितना इन सब से डरती थी...

आज कोई न कोई लम्हा उन से गुजर कर,

फिर आगे को चल पड़ती हूं।

पर हां, बस चलती रहती हूं।


रात के एकांत में,

बहुत दफा, इन चुने हुए चंद लम्हों के सुकून में,

बहने देती हूं, हर उस भावनाओं को जो 

शायद दिन के उजाले में,  मुझे कमज़ोर कर देती।


महफूज रहने की आदत जो थी मुझे!

अपनों के साएं में, 

सुरक्षित' उनकी दुआओं में,

घर वालों से सजे घरोंदो में।


जब वक्त आया,

डगमगाते, लड़खड़ाते उन अपनों का सहारा बनने का,

मानो जैसे बोझल होगया, बचपन मेरा।

अभी- अभी तो समझ आ रही थी - जिंदगी, और खुद को, खुद भी!

कि जैसे अचानक, 

मेरी जिंदगी के मंच का परदा उठ गया।


चलो, नाट्य- कला का समय हो गया...🎭