गहराईयाँ
समंदर का अस्तित्व
झीलों का एहसास
वादियों की गूँज
इंसान की बुनियाद
रिश्तो का साज़
ख्वाबों की जीवन्ता
सोच का दर्पण
शालीनता की खुशबु
ममता की मिसाल
सादगी की प्रेरणा
इश्क़ का जूनून
तन्हाई का शोर
इरादों की नेकता
गहराइयाँ - इनसे है सतह और सतह से किनारे ।